Career After 12th: क्या आप भी बात से परेशान है कि, 12वीं के बाद क्या करे? तो हमारा यह आर्टिकल आपकी इस परेशानी को कम करने मे काफी हद तक लाभदायक सिद्ध हो सकता है क्योंकि हम, आपको इस आर्टिकल में विस्तार से Career After 12th के बारे मे बतायेगे।

आपको बता दें कि, Career After 12th के तहत हम, आपको 12वीं कक्षा के बाद करियर बनाने के बेहतरीन ऑप्शसन्स के बारे मे बतायेेगे जिनमें करियर बना कर ना केवल आप अपना फ्यूचर सेट कर पायेगे बल्कि अपने लाइफ को भी सेट कर पायेगे औऱ
इसी क्रम मे हम, आपको आर्टिकल के अन्त मे क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभप्राप्त कर सकें।
Career After 12th : Overview
Name of the Article | Career After 12th |
Type of Article | Admission |
This Article Is Useful + Fruitful For? | All 12th Students and Your Teen Agers. |
Detailed Information | Please Read The Article Completely. |
12वीं के बाद करियर बनाने की चिन्ता हुई खत्म, 12वीं के बाद ये कोर्स करके अपना करियर और लाइफ दोनो सेट करें – Career After 12th?
वे सभी युवा विद्यार्थी जो कि, 12वीं पास करने के बाद अपने करियर को लेकर परेशान है और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि, 12वीं के बाद क्या करें तो हम, आपके लिए कुछ ऐसे कोर्स लेकर आये है जिन्हें करके ना केवल आप अपना करियर सेट कर पायेगे बल्कि अपना सेैटल भी हो पायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –
इंजीनियरिंग के सेक्टर मे करियर बनायें
- साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले हमारे सभी विद्यार्थी जो कि, 12वीं के बाद अपने करियर लेकर परेशान है उन्हें हम, बताना चाहते है कि, आप इंजीनियरिंग के सेक्टर मे अपना अच्छा – खासा करियर बना सकते है,
- 12वीं के बाद इंजीनियरिंग के सेक्टर मे करियर बनाने के लिए JEE, JEE Mains, JEE Advance और अन्य कई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा मे हिस्सा लेकर इंजीनियरिंग संस्थाओं मे दाखिला ले सकते है औऱ
- इस प्रकार 12वीं के बाद आप आसानी से इंजीनियरिंग के सेक्टर मे अपना करियर औऱ लाइफ दोनो बना सकते है।
सदाबहार मेडिकल के क्षेत्र करियर बनाने के लिए सदैव खुला है
- साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले हमारे सभी विद्यार्थी मेडिकल के क्षेत्र मे जो कि, एक Noble Profession और करियर बनाने के लिए आदर्श क्षेत्र माना जाता है को आप अपना करियर बनाने के लिए चुन सकते है,
- 12वीं के बाद आपको मेडिकल सेक्टर मे करियर बनाने के लिए NEET नामक राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा को पास करना होता है जिसमे प्राप्त अंको के आधार पर आपको मेडिकल के अलग – अलग कोर्सो मे दाखिला मिलता है और
- अन्त में, इस प्रकार 12वीं के बाद आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाकर ग्रो कर सकते है।
साईकोलॉजी के क्षेत्र में करियर बना सकते है
- आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के हमारे सभी 12वीं पास विद्यार्थी जो कि, अपने – अपने करियर को लेकर परेशान है उन्हें हम, बताना चाहते है कि, आप आसानी से 12वीं के बाद मनोविज्ञान // Psychology के क्षेत्र मे अपना करियर बना सकते है,
- आपको बता दें कि, 12वीं के बाद मनोविज्ञान // Psychology का कोर्स करने के बाद आप आसानी से कई सेक्टर्स जैसे कि – Public Sector, Private Health Care Sector, Sports, Social Work, Therapy and Counselling Sectors मे अपना करियर बना सकते है और
- अन्त में, इसीलिए आप कई विश्वविघालयो व कॉलेज्स मे मनोविज्ञान // Psychology के कोर्स मे दाखिला ले सकते है।
Marine Science है 12वीं के बाद करियर बनाने के लिए बेस्ट ऑप्शन
- गहरे विज्ञान मे रुचि रखने वाले हमारे सभी साइंस प्रेमी विद्यार्थी जो कि, 12वीं के बाद अपने करियर को लेकर परेशान है,
- वे सभी विद्यार्थी 12वी कक्षा के बाद मरीन साइंस // Marine Science के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है,
- 12वीं कक्षा के बाद मरीन साइंस // Marine Science का कोर्स करने पर आपको अनेको सेक्टर्स मे नौकरी करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होता है,
- जैसे कि – Marine Educator, Science Writer, Film Maker, Eco Tourism Guide and Park Ranger की नौकरी प्राप्त करके आप इस सेक्टर मे अपना करियर बना सकते है।
- वे सभी 12वीं पास विद्यार्थी जिन्हें ऊंचाई पसंद है और आकाश की गहराई को नापने का जज्बा रखते है वे सभी 12वीं पास विद्यार्थी आसानी से Aviation / एविऐशन के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है और
- साथ ही साथ आपको बता दें कि, एविऐशन मे करियर बनाने पर आपको अच्छी – खासी मोटी सैलरी और अन्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त होता है जिससे सही मायनो मे आपकी लाइफ सेट हो जाती है।
माइक्रोबायोलॉजी मे बना सकते है अपना सुनहरा करियर
- साइंस से 12वीं पास करने वाले हमारे सभी विद्यार्थी जो कि, 12वीं के बाद माइक्रोबायोलॉजी के सेक्टर मे करियर बना सकते है,
- माइक्रोबायोलॉजी के सेक्टर मे करियर बनाने के लिए आप कई प्रकार के कोर्स, प्रोग्राम्स और डिप्लोमा कर सकते है और आसानी से माइक्रोबायोलॉजी मे अपना करियर बना सकते है।
12वीं के बाद Bio – Technology के सेक्टर मे करियर बना सकते है
- विज्ञान विषय से 12वीं पास करने वाले हमारे सभी विद्यार्थी अपने आप में यूनिक कोर्स कहे जाने वाले Bio – Technology के सेक्टर मे अपना करियर बना सकते है,
- आपको बता दें कि, Bio – Technology के तहत आपको बायोलॉजी व इंजीनियरिंग को एक साथ मिलाकर कार्य करके सजीव उत्पादों पर काम करना होता है और बेहतर रिजल्ट्स प्राप्त करने होते हैं।
Astro – Physics मे करियर बनाने का मिलेगा अवसर
- विज्ञान स्ट्रीम से 12वीें कक्षा पास करने के बाद आप सभी विद्यार्थी व युवा आसानी से एस्ट्रो – फीजिक्स के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है औऱ
- एस्ट्रो – फीजिक्स के क्षेत्र मे करियर बनाना बेहद आसान माना जाता है क्योंकि इसके लिए आपको सभी कॉलेजो व विश्वविघालयो मे कोर्सेज उपलब्ध होते है जिससे आप आसानी से इन कोर्सेज मे दाखिला लेकर एस्ट्रो – फीजिक्स के क्षेत्र मे अपना करियर बना सकते है।
12वीं के बाद अपराध विज्ञान के क्षेत्र मे करियर बना प्रतिमाह ₹ 50,000 रुपयो से लेकर ₹ 1 लाख रुपयो तक की कमाई करें
- अन्त में, हम आपको बताना चाहते है कि, साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले हमारे सभी विद्यार्थी आसानी से अपराध विज्ञान // Forensic Science के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है,
- इसके बाद आप कई विश्वविघालयो व कॉलेज्स से कोर्स कर सकते है और
- इसके बाद आप अपराध विज्ञान से संबधित संस्था से जुड़कर असानी से प्रतिमाह ₹ 50,000 रुपयो से लेकर ₹ 1 लाख रुपयो तक की कमाई कर सकते है आदि।
अन्त, इस प्रकार हमने अपने सभी 12वीं कक्षा मे पढने वाले या फिर 12वीं पास कर चुके विद्यार्थियो को 12वीं के बाद करियर बनाने के कुछ बेस्ट ऑप्शन्स प्रदान किये ताकि आप आसानी से इसमे अपना करियर बना सकें।
सारांश
अपने इस आर्टिकल में हमने आप सभी विद्यार्थियो को ना केवल विस्तार से Career After 12th के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको इन कोर्सो की कुछ संक्षिप्त जानकारीयां भी प्रदान की ताकि आप सुविधापूर्वक इन कोर्सो मे दाखिला लेकर 12वीं कक्षा के बाद अपना करियर बना सकें।
अन्त, आर्टिकल के अन्त में हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगे।
क्विक लिंक्स
Join Our Telegram Group | Click Here |