Breaking News राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी:करीब तीन लाख स्टूडेंट्स का इंतजार हुआ खत्म, कॉमर्स का 96.60% और साइंस का रिजल्ट 95.65% रहा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 12वीं साइंस व कॉमर्स सब्जेक्ट का रिजल्ट गुरुवार रात करीब आठ बजे घोषित कर दिया गया। कॉमर्स का 96.60% और साइंस का रिजल्ट 95.65% रहा। रिजल्ट आने के साथ ही करीब तीन लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हुआ। 12वीं आट्‌र्स व 10वीं का रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा।

राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी

बोर्ड एडमिनिस्ट्रेटर और संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने रिजल्ट जारी किया।

संभागीय आयुक्त सीआर मीणा ने बताया कि साइंस के रेगुलर स्टूडेन्ट का रिजल्ट 97.19 एवं प्राइवेट स्टूडेन्ट का रिजल्ट 51.73 प्रतिशत रहा है। कामर्स के रेगुलर स्टूडेन्ट का रिजल्ट 96.94 एवं प्राइवेट स्टूडेन्ट का रिजल्ट 46.07 प्रतिशत रहा है। वहीं कॉमर्स में गर्ल्स का 98.01 एवं बॉयज का 95.85 प्रतिशत जबकि साइंस में गर्ल्स का 97.39 और बॉयज का 94.72 प्रतिशत रहा।

21 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स एग्जाम में शामिल हुए, 12वीं में 10 लाख से ज्यादा

12वीं के एग्जाम 9 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चले थे। 10वीं की परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल तक हुईं। इन परीक्षाओं के लिए 21 लाख 12 हजार 206 स्टूडेन्ट्स रजिस्टर्ड हैं। 12वीं परीक्षा के साइंस, कॉमर्स व आट्‌र्स में 10 लाख 31 हजार 72 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। इसमें आट्‌र्स में 7 लाख 20 हजार 933 , साइंस में 2 लाख 80 हजार 10 तथा कॉमर्स में 29 हजार 45 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे। 10वीं परीक्षा में 10 लाख 68 हजार 383 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे।

राजस्थान बोर्ड के रिजल्ट 5 साल में कितने दिनों में घोषित हुए…

10वीं की तारीखें

साल एग्जाम की लास्ट डेट रिजल्ट समय लगा
2018 26 मार्च 11 जून 78 दिन
2019 27 मार्च 3 जून 69 दिन
2020 कोविड के कारण 30 जून 28 जुलाई 29 दिन
2021 परीक्षा नहीं हुई 30 जुलाई …..
2022 26 अप्रैल 13 जून 49 दिन
2023 11 अप्रैल जून के प्रथम सप्ताह (अनुमानित) 50 दिन (अनुमानित)

12वीं की तारीखें

साल एग्जाम की लास्ट डेट रिजल्ट समय लगा
2018 2 अप्रैल साइंस 23 मई

कॉमर्स 23 मई

आट्‌र्स 1 जून

49 दिन
2019 2 अप्रैल साइंस 15 मई

कॉमर्स 15 मई

आट्‌र्स 22 मई

49 दिन
2020 कोविड के कारण 30 जून साइंस 8 जुलाई

कॉमर्स 13 जुलाई

आट्‌र्स 21 जुलाई

76 दिन
2021 परीक्षा नहीं हुई साइंस 24 जुलाई

कॉमर्स 24 जुलाई

आट्‌र्स 24 जुलाई

….
2022 26 अप्रैल साइंस 1 जून

कॉमर्स 1 जून

आट्‌र्स 6 जून

28 दिन
2023 12 अप्रैल 18 मई 37 दिन

RBSE पिछले तीन सालों में ये रहा था आट्‌र्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट

RBSE ने 2022 में 12वीं कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट एक साथ जारी किया था। साइंस में 96.53% और कॉमर्स में 97.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। साल 2021 में कॉमर्स का रिजल्ट 99.73 और साइंस का रिजल्ट 99.52 प्रतिशत रहा था।

साल 2020 में कॉमर्स का रिजल्ट 94.49 और साइंस का रिजल्ट 91.96 प्रतिशत रहा था। साल 2022 में आट्‌र्स में 96.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। साल 2021 में 12वीं आट्‌र्स का रिजल्ट 99.19 प्रतिशत रहा था। साल 2020 में 90.17 प्रतिशत रहा था।

साल 2021 में पहली बार ऐसा हुआ, जब एक साथ साइंस, आट्‌र्स और कॉमर्स तीनों के रिजल्ट जारी किए गए थे। साल 2021 में कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए। राज्य सरकार की ओर से तय किए गए फॉर्मूले के आधार पर प्रोमोट कर रिजल्ट घोषित किया था।

Rajasthan Board 12th Commerce Result 2023 आरबीएसई बोर्ड 12th कॉमर्स रिजल्ट 2023 यहां से चेक करें- Click here

साल 2022 में 10वीं का ये रहा था रिजल्ट

साल 2022 में 10वीं परीक्षा के लिए कुल 10 लाख 92 हजार 524 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड किए गए थे। इनमें से 10 लाख 59 हजार 272 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। कुल 8 लाख 77 हजार 848 स्टूडेंट्स पास हुए थे। कुल रिजल्ट 82.89 प्रतिशत रहा। रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 82.95 प्रतिशत रहा, जबकि प्राइवेट का 31.13 प्रतिशत रहा। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 84.38 रहा, जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 81.62 है।

इससे पहले 5 साल का दसवीं का ये रहा था रिजल्ट

वर्ष परिणाम लड़के लड़कियां शामिल पास
2021 99.56 99.51 99.62 1255385 1249833
2020 80.64 79.90 81.41 1152201 929045
2019 79.85 79.45 80.35 1098132 876848
2018 79.86 79.79 79.89 1058018 844909
2017 78.96 79.01 78.89 1072799 847063

पढें ये खबरें भी…

कक्षा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जाने के लिए तुरंत या क्लिक कीजिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top