Bihar LRC 2023:बिहार सरकार द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग (Department of Revenue and Land Reforms) के तहत विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम में 10,101 पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विभाग के भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय (Directorate of Land Records and Survey) के अधीन इस सर्वेक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पैनल निर्माण किया जाना है, जिसमें संविदा पदनियुक्ति हेतु कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) आयोजित की जाएगी।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (BCECE Board) ने सुयोग्य अभ्यर्थियों को आमंत्रित करते हुए, 11.04.2023 को विज्ञापन एवं आवश्यक महत्त्वपूर्ण सूचना जारी की है। इस लेख में इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए विज्ञापित पदों की विस्तृत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा व आवेदन सम्बन्धी सूचना सहित, सभी आवश्यक जानकारी साझा की गई है।
Bihar LRC 2023 परीक्षा का अवलोकन (Overview)
आयोजक | बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद (BCECEB) |
उद्देश्य | LRC विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत संविदा पदों पर नियुक्ति हेतु |
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 13 अप्रैल 2023 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 12 मई 2023 |
परीक्षा की प्रस्तावित तिथि | यथासमय सूचित की जाएगी |
चयन प्रक्रिया | ऑनलाईन परीक्षा, स्वास्थ्य परीक्षण, इंटरव्यू |
आधिकारिक वेबसाइट | bceceboard.bihar.gov.in |
बिहार LRC 2023 पद विवरण (Vacancies)
बिहार सरकार के विभागीय विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम (special survey program) के अंतर्गत जिन पदों पर (12 माह के लिए) नियोजन होना है, उनकी विवरणी निम्नवत् है :
पद कोड | पद का नाम | रिक्तियों की संख्या | मानदेय(रु. में) |
01 | विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी (Special Survey Assistant Settlement Officer) |
355 | 59000/- |
02 | विशेष सर्वेक्षण कानूनगो (Special Survey Kannoongo) |
758 | 36000/- |
03 | विशेष सर्वेक्षण अमीन (Special Survey Amin) |
8244 | 31000/- |
04 | विशेष सर्वेक्षण लिपिक (Special Survey Clerk) |
744 | 25000/- |
Total | 10101 |
Note : 1. चयन प्रक्रिया में पदवार कुल रिक्ति के 50 प्रतिशत तक प्रतीक्षा सूची का प्रावधान होगा।
2. हर पद की रिक्तियों में से कुछ निर्दिष्ट संख्या भिन्न श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं। आरक्षण का लाभ केवल बिहार के मूल निवासी आवेदकों को प्राप्त होगा, जिन्हें बिहार सरकार के सक्षम पदाधिकारी से आरक्षण के लिए विधिवत एवं उचित जाति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो।
3. एक आवेदक यदि एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे प्रत्येक पद के लिए अलग-अलग आवेदन देना होगा।
LRC 2023 महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
- Registration/ऑनलाईन आवेदन भरने / परीक्षा शुल्क भुगतान की प्रारम्भ तिथि : 13.04.2023
- ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु Registration की अंतिम तिथि : 12.05.2023
- पंजीकृत अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन भरने एवं परीक्षा शुल्क भुगतान हेतु चालान डाउनलोड करने की अंतिम तिथि : 10.05.2023
- पंजीकृत अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन भरने एवं डेबिट / क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैकिंग / UPI के माध्यम से परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 12.05.2023
- ऑनलाईन आवेदन पत्र सुधार (Edit) करने की तिथि : 18.05.2023 To 20.05.2023
- परीक्षा की प्रस्तावित तिथि : यथासमय सूचित की जाएगी
Bihar LRC 2023 परीक्षा के लिए पात्रता (Eligibility)
1. राष्ट्रीयता (Nationality)
आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
2. आयु सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता (Age Limit and Educational Qualification) :
पद कोड | पद का नाम | न्यूनतम आयु(दिनांक 01.01.2023 को) | न्यूनतम योग्यता एवं अर्हता |
01 | विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी (Special Survey Assistant Settlement Officer) |
21 वर्ष | AICTE से मान्यता प्राप्त तथा सम्बन्धित राज्यों के SBTE से पंजीकृत संस्थानों से सिविल इंजि. में स्नातक एवं 2 (दो) वर्षों का सरकारी / निबंधित गैर सरकारी संस्थानों में कार्य करने का न्यूनतम अनुभव। |
02 | विशेष सर्वेक्षण कानूनगो (Special Survey Kannoongo) |
18 वर्ष | AICTE से मान्यता प्राप्त तथा सम्बन्धित राज्यों के SBTE से पंजीकृत संस्थानों से तीन वर्षीय सिविल इंजि. में डिप्लोमा एवं 2 (दो) वर्षों का सरकारी / निबंधित गैर सरकारी संस्थानों में कार्य करने का न्यूनतम अनुभव। |
03 | विशेष सर्वेक्षण अमीन (Special Survey Amin) |
18 वर्ष | AICTE से मान्यता प्राप्त तथा सम्बन्धित राज्यों के SBTE से पंजीकृत संस्थानों से तीन वर्षीय सिविल इंजि. में डिप्लोमा। |
04 | विशेष सर्वेक्षण लिपिक (Special Survey Clerk) |
21 वर्ष | मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों / संस्थानों से स्नातक की डिग्री। |
अधिकतम आयु वही होगी जो समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की जायेगी। आयु की अधिकतम सीमा दिनांक 01.01.2023 के प्रभाव से मानी जाएगी।
बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिनांक 29.06.2010 को जारी संकल्प के अनुसार, सभी पदों के लिए आरक्षण-कोटिवार अधिकतम आयु निम्नवत् है :
अनारक्षित वर्ग (पुरूष) | 37 वर्ष |
अनारक्षित वर्ग (महिला) | 40 वर्ष |
पिछड़ावर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) | 40 वर्ष |
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) | 42 वर्ष |
Note : दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में 10 वर्षों की छूट रहेगी।
3. स्वास्थ्य संबंधी योग्यता :
- आवेदक को पद सम्बंधित कर्तव्यों के सक्षम निर्वहन के लिए, मानसिक एवं शारीरिक रूप से पूर्णतः स्वस्थ होना चाहिए।
- ऑनलाईन परीक्षा के आधार पर चयनित अभ्यर्थिओं का स्वास्थ्य परीक्षण होगा, जिसमें पूर्णतः स्वस्थ पाये जाने पर ही उन्हें नियुक्ति के योग्य माना जा सकेगा।
- चयनोपरान्त, अभ्यर्थी को सहायक असैनिक शल्य चिकित्सक (Assistant Civil Surgeon) द्वारा जारी किया मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट (Medical Fitness Certificate) भी प्रस्तुत करना होगा।
Bihar LRC 2023 परीक्षा प्रारूप (Exam Pattern) :
- यह परीक्षा ऑनलाईन कम्प्यूटर बेस्ड होगी।
- ऑनलाईन कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे 15 मिनट की होगी।
- परीक्षा द्विभाषी होगी (अंग्रेजी / हिन्दी )।
- परीक्षा में वस्तु – निष्ठ (Objective) प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए ( +4 ) अंक, तथा चार गलत उत्तर के लिए (- 1) अंक होंगे।
- पद कोड संख्या 01, 02, एवं 03 के लिए दो खंडों में कुल 100 प्रश्न, एवं पद कोड संख्या 04 के लिए एक खंड में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के स्तर, प्रश्न – खण्ड एवं प्रत्येक प्रश्न खण्ड में पूछे गये प्रश्नों की संख्या निम्नवत् होगी :
पद कोड | पद का नाम | प्रश्न खंड एवं प्रश्न- विषय | प्रश्नों की संख्या | प्रश्नों का स्तर |
01 | विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी | Civil Engineering | 75 | स्नातक अभि. स्तरीय |
General Studies | 25 | स्नातक स्तरीय | ||
02 | विशेष सर्वेक्षण कानूनगो | Civil Engineering | 75 | डिप्लोमा अभि. स्तरीय |
General Studies | 25 | स्नातक स्तरीय | ||
03 | विशेष सर्वेक्षण अमीन | Civil Engineering | 75 | डिप्लोमा अभि. स्तरीय |
General Studies | 25 | स्नातक स्तरीय | ||
04 | विशेष सर्वेक्षण लिपिक | General Knowledge | 150 | |
(i) G S. | 50 | स्नातक स्तरीय | ||
(ii) Mathematics | 50 | मैट्रीकुलेशन स्तरीय | ||
(iii) Mental Ability Test | 50 | स्नातक स्तरीय |
Bihar LRC 2023 आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
ऑनलाईन आवेदन भरने हेतु अभ्यर्थी Apply Online पर क्लिक करें :
इसके उपरांत आवेदन पत्र भरने हेतु निर्देश दिखेंगे, जिन्हें अभ्यर्थी अच्छी तरह पढ़ एवं समझ लें।
आवेदन प्रक्रिया निम्नानुसार है :
- “Click here for Registration” लिंक पर क्लिक कर कम्प्यूटर स्क्रीन पर मांगी गई सभी सूचनाओं को सही-सही प्रविष्ट कर अपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरी करें। ध्यान रखें कि आप अपना ही email_id एवं mobile No. प्रयोग कर रहे हैं, क्योंकि सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद Provisional Registration Number तथा Password एवं अन्य संबंधित सूचनाएँ उसी email_id एवं mobile no. पर भेजी जाएगी।
- Registration Number एवं Password की मदद से अपने Account में Login करें, तथा कम्प्यूटर स्क्रीन पर Basic Details से सम्बन्धित Required Entries (प्रविष्टियों) को पूरी तरह भरें एवं ‘Save & Next’ बटन पर क्लिक करें।
- Basic Details भरने के बाद अभ्यर्थी कम्प्यूटर स्क्रीन पर ‘शैक्षणिक योग्यता’ से संबंधित Required Entries को पूरी तरह भरे एवं ‘Save & Next’ बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद अभ्यर्थी कम्प्यूटर स्क्रीन पर कार्य अनुभव (Work Experience) से सम्बन्धित Required Entries को पूरी तरह भरें एवं ‘Save & Next’ बटन पर क्लिक करें।
- तदोपरांत, अभ्यर्थी निर्दिष्ट मानक अनुसार अपना रंगीन पासपोर्ट साईज फोटों एवं हस्ताक्षर की स्कैन की हुई प्रति निर्धारित स्थान पर अपलोड करें। साथ ही, मांगे गए रेकॉर्ड्स भी स्कैन कर अपलोड करें, एवं ‘Save & Next’ बटन पर क्लिक करें।
- Review में आपके द्वारा दी गई सभी सूचनाओं को अच्छी तरह जाँच लें। यदि कहीं कोई गलती है तो Back बटन पर क्लिक कर, उसे सुधार लें। जब आप संतुष्ट हों की सभी जानकारी सही है तो अपना Declaration देकर “Final Submit” बटन पर क्लिक करें।
- “Final Submit” करने के बाद “Proceed to Payment” बटन पर क्लिक कर कम्प्यूटर स्क्रीन पर परीक्षा शुल्क भरने के निर्देश के अनुसार Payment की प्रक्रिया को पूरी करें।
परीक्षा शुल्क निम्नानुसार है :
- सामान्य/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूष / महिला अभ्यर्थियों के लिए – 800/–
- अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति कोटि के पुरूष / महिला अभ्यर्थी एवं दिव्यांग कोटि (Disable Quota) के पुरूष / महिला अभ्यर्थियों के लिए – 400/–
- अपने द्वारा भरे गये आवेदन पत्र को Download कर Print निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें, जिसे विभाग अथवा परीक्षा पर्षद (BCECEB) द्वारा प्रस्तुत करने को कहा जा सकता है।
सफलतापूर्वक आवेदन पत्र भरने के बाद अभ्यर्थी के Email_id पर एक Confirmation mail भेजा जाएगा, जिसमें अभ्यर्थी द्वारा भरी गई सूचनाएँ अंकित होगी।
परीक्षा परिणाम एवं अंतिम चयन (Final Selection)
- प्रत्येक पद के लिए पदवार मेधा-सूची (Merit List), इस ऑनलाईन परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी।
- मेधा सूची में सम्मिलित उम्मीदवारों को उनके मेधाक्रमानुसार, BCECEB (पटना) द्वारा कॉउन्सेलिंग (Interview) तथा मूल प्रमाण-पत्रों की जाँच के लिये बुलाया जायेगा।
- इस प्रक्रिया के निर्णयानुसार उम्मीदवारों की नियुक्ति हेतु योग्यता निर्धारित की जाएगी।
बिहार LRC 2023 पाठ्यक्रम (Syllabus)
प्रतियोगी परीक्षा की श्रेणी में होने की वजह से, LRC 2023 में विभिन्न पदों हेतु सांकेतिक पाठ्यक्रम निम्नानुसार दिया गया है :
01. विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी पद
A. Chemistry, Physics, Mathematics, Basic Electrical Engg., Engineering Mechanics, Physics (Mechanics & Mechanics of Solids, Mathematics (Calculus, Multivariable Calculus and Linear Algebra), Basic Electrical Engg., Engineering Graphics & Design, Mathematics (Differential Equations), Programming for Problem Solving, Basic Electronics. Engg., Computer-aided Civil Engineering Drawing, Engineering Mechanics. Energy Science & Engineering, Life Science. Mathematics (Transform & Discrete Mathematics), Mechanical Engg., Instrumentation & Sensor Technologies for Civil Engg. Applications, Engg.
Geology. Disaster Preparedness & Planning, Introduction to Fluid Mechanics, Introduction to Solid Mechanics, Surveying & Geomatics, Materials, Testing * Evaluation, Civil Engg. Societal & Global Impact, Management I (Organizational Behavior), Mechanics of Materials, Hydraulic Engg., Structural Engg., Geotechnical Engg., Hydrology & Water Resources Engg., Environmental Engg., Transportation Engg., Professional Practice, Law & Ethics, Constitution of India/Essence of India Knowledge Tradition, Construction Engineering & Management, Engg. Economics, Estimation & Costing, Elective, Open Elective Suggested (Metro Systems & Engg.).
B. General Studies, Mental Ability & Indian Language :
Questions on General Science will cover General appreciation and understanding of science including matters of everyday observation and experience, as may be expected of a well-educated person who has not made a special study of any particular scientific discipline. In current events, knowledge of significant national and international events will be tested. In History of India, emphasis will be on broad general understanding of the subject in its social, economic and political aspects.
on the Indian National Movement will relate to the nature and character of the nineteenth century resurgence, growth of nationalism and attainment of Independence. In Geography, emphasis will be on Geography of India. Questions on the Geography of India will relate to physical, social and economic Geography of the country, including the main features of Indian agricultural and natural resources. Questions on Indian Polity and Economy will test knowledge of the country’s political system and Constitution of India, Panchayati Raj, Social Systems and economic developments in India. On general mental ability, the candidates will be tested on reasoning and analytical abilities.
02. विशेष सर्वेक्षण कानूनगो पद
A. Mathematics, Applied Physics, Applied Chemistry, Engg. Graphics, Introduction of IT Systems, Fundamental of Electrical & Electronics Engg., Engg. Mechanics, Building Construction and Construction Materials, Basic Surveying, Mechanics of Materials, Concrete Technology, GeoTechnical Engg., Hydraulics, Advance Surveying, Theory of Structure, Building Planning and Drawing, Transportation Engg., Design of Steel and R.C.C. Structure, Estimating and Costing, Water Resources Engg., Program Elective, Entrepreneurship and Start-ups, Public Health Engineering, Advanced Design of Structures, Program Elective, Open Elective / COE.
B. General Studies, Mental Ability & Indian Language :
Questions on General Science will cover General appreciation and understanding of science including matters of everyday observation and experience, as may be expected of a well-educated person who has not made a special study of any particular scientific discipline. In current events, knowledge of significant national and international events will be tested. In History of India, emphasis will be on broad general understanding of the subject in its social, economic and political aspects.
Questions on the Indian National Movement will relate to the nature and character of the nineteenth century resurgence, growth of nationalism and attainment of Independence. In Geography, emphasis will be on Geography of India. Questions on the Geography of India will relate to physical, social and economic Geography of the country, including the main features of Indian agricultural and natural resources. Questions on Indian Polity and Economy will test knowledge of the country’s political system and Constitution of India, Panchayati Raj, Social Systems and economic developments in India. On general mental ability, the candidates will be tested on reasoning and analytical abilities.
03. विशेष सर्वेक्षण अमीन पद
A. Mathematics, Applied Physics, Applied Chemistry, Engg. Graphics, Introduction of IT Systems, Fundamental of Electrical & Electronics Engg., Engg. Mechanics, Building Construction and Construction Materials, Basic Surveying, Mechanics of Materials, Concrete Technology, GeoTechnical Engg.,
Hydraulics, Advance Surveying, Theory of Structure, Building Planning and Drawing, Transportation Engg., Design of Steel and R.C.C. Structure, Estimating and Costing, Water Resources Engg., Program Elective, Entrepreneurship and Start-ups, Public Health Engineering, Advanced Design of Structures, Program Elective, Open Elective / COE.
B. General Studies, Mental Ability & Indian Language:
Questions on General Science will cover General appreciation and understanding of science including matters of everyday observation and experience, as may be expected of a well-educated person who has not made a special study of any particular scientific discipline. In current events, knowledge of significant national and international events will be tested. In History of India, emphasis will be on broad general understanding of the subject in its social, economic and political aspects.
Questions on the Indian National Movement will relate to the nature and character of the nineteenth century resurgence, growth of nationalism and attainment of Independence. In Geography, emphasis will be on Geography of India. Questions on the Geography of India will relate to physical, social and economic Geography of the country, including the main features of Indian agricultural and natural resources. Questions on Indian Polity and Economy will test knowledge of the country’s political system and Constitution of India, Panchayati Raj, Social Systems and economic developments in India. On general mental ability, the candidates will be tested on reasoning and analytical abilities.
04. विशेष सर्वेक्षण लिपिक पद
A. General Knowledge:
(i) General Studies – भारत और पड़ोसी देशों का इतिहास, संस्कृति, भूगोल। भारत का स्वतंत्रता आंदोलन एवं आर्थिक परिदृश्य। भारतीय कृषि और प्राकृतिक संसाधनों की मरमुख विशेषता। भारतीय संविधान। देश की राजनैतिक प्रणाली एवं सामुदायिक विकास। पंचवर्षीय योजनाएं। राष्ट्रीय आंदोलन में बिहार का योगदान। वैज्ञानिक आविष्कार और खोज। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार। भारतीय भाषाएँ। राजधानियाँ, मुद्रा, खेल-कूद। करेंट अफेयर्स – राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय।
(ii) Mathematics – पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव और भिन्न, संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, मौलिक अंकगणितीय संचालन, अनुपात और समानुपाल, प्रतिशत, साधारण व्याज, लाभ-हानी, छूट, औसत, कार्य समय, साझेदारी एवम समय और दूरी।
(ii) Mental Ability Test – तार्किक विचार, खून का रिश्ता, कोडिंग-डीकोडिंग, संख्या और शब्द श्रृंखला, शब्दों की व्यवस्था, पहेली सारणीकरण, संबंध अवधारणाएँ, वर्गीकरण, बैठक व्यवस्था, समानताएं और अंतर तथा रैंकिंग, दिशाएँ एवं वर्णमाला संबंधी परीक्षण।
FAQs
Q. बिहार LRC के विशेष सर्वेक्षण लिपिक के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
Ans. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों / संस्थानों से स्नातक कर चुके अभ्यर्थी बिहार LRC के विशेष सर्वेक्षण लिपिक के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Q. बिहार LRC भर्ती 2023 के लिए निम्नतम आयु सीमा क्या रखी गई है?
Ans. इस भर्ती में अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा का निर्धारण पदों के अनुसार किया गया है। विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी और विशेष सर्वेक्षण लिपिक के लिए निम्नतम आयु सीमा 21 वर्ष तथा विशेष सर्वेक्षण कानूनगो व विशेष सर्वेक्षण अमी के लिए आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है।
Q. Bihar LRC भर्ती 2023 के आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
Ans. Bihar LRC 2023 भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई 2023 है व आवेदन की प्रारंभिक तिथि 13 अप्रैल 2023 है।
Q. बिहार LRC vacancy 2023 के द्वारा कितने पदों पर भर्ती की जा रही है?
Ans. बिहार सरकार द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत विशेष सर्वेक्षण कार्यक्रम में 10,101 पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
Q. बिहार LRC vacancy 2023 के लिए आवेदन कैसे करें?
Ans. इस भर्ती के लिए आवेदन की पूर्ण प्रक्रिया उक्त लेख में दी गई है। आधिकारिक वेबसाइट – bceceboard.bihar.gov.in