Anuprati Scheme(अनुप्रति योजना): अब Utkarsh से करें निःशुल्क ऑफलाइन कोचिंग

अनुप्रति योजना (Anuprati Scheme) दे रही है छात्रों को Utkarsh में निःशुल्क ऑफलाइन कोचिंग का बेहतरीन अवसर।

Anuprati Scheme

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना क्या है?

अनुप्रति कोचिंग योजना राजस्थान सरकार द्वारा जनवरी, 2005 में शुरू की गई है और 2012 में व्यापक परिवर्तन के बाद यह योजना निम्न प्रकार है:

यह योजना राजस्थान के अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST)/ विशेष पिछडा वर्ग (SBC)/अन्‍य पिछडा वर्ग (OBC) एवं सामान्‍य वर्ग के बी.पी.एल. परिवारों के प्रतिभावान अभ्‍यर्थियों को विभिन्न तरह की परीक्षाओं में चयन की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

इस योजना के माध्यम से राज्य का अभ्यर्थी भारतीय सिविल सेवा, राजस्‍थान सिविल सेवा, IIM, IIT, CPMT, NIT और राजकीय इंजीनियर व मेडिकल कॉलेज आदि में चयन की तैयारी कर सकता है।

कैसे उत्कर्ष क्लासेज में मिलेगी ‘निःशुल्क ऑफलाइन कोचिंग’?

राज्य में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए श्रेष्ठ कहे जाने वाले ‘उत्कर्ष क्लासेज’ से परीक्षा की तैयारी की इच्छा हर अभ्यर्थी रखता है। ऐसे में राज्य सरकार की अनुप्रति योजना (Anuprati Scheme) अभ्यर्थियों को यह सुविधा निःशुल्क प्रदान कर रही है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए अग्रलिखित आवश्यक बातों पर गौर करें:-

आवेदन की तिथि: 06 अप्रैल से 20 अप्रैल, 2023

मुख्यमंत्री अनुप्रति योजना का लाभ उठाने के लिए अभ्यर्थी को उक्त दिनांक के अंतर्गत योजना का फॉर्म भरना होगा। फॉर्म में कोचिंग संस्थान में उत्कर्ष क्लासेस का चयन करना होगा।

अतः योजना का लाभ उठाने के लिए आज ही अपने नजदीकी ई-मित्र पर संपर्क करें और पाएं उत्कर्ष क्लासेस के निम्न कोर्सेस की ऑफलाइन कोचिंग में निःशुल्क प्रवेश।

जयपुर सेंटर के लिए जोधपुर सेंटर के लिए 
UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा RPSC द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा
RPSC द्वारा आयोजित आरएएस या अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा RPSC द्वारा आयोजित सबइंसपेक्टर एवं पूर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान में पे-मैट्रिक्स में पे लेवल-10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाएं
RPSC द्वारा आयोजित सबइंसपेक्टर एवं पूर्व में 3600 ग्रेड पे तथा वर्तमान में पे-मैट्रिक्स में पे लेवल-10 एवं ऊपर की अन्य परीक्षाएं REET परीक्षा
REET परीक्षा RSSB द्वारा आयाजित परीक्षा जैसे पटवारी, कनिष्ट सहायक हेतु पूर्व की ग्रेड पे 2400 तथा वर्तमान पे लेवल-5 से ऊपर तथा पूर्व की ग्रेड पे 3600 एवं पे लेवल-10 से कम की अन्य परीक्षाएं
RSSB द्वारा आयाजित परीक्षा जैसे पटवारी, कनिष्ट सहायक हेतु पूर्व की ग्रेड पे 2400 तथा वर्तमान पे लेवल-5 से ऊपर तथा पूर्व की ग्रेड पे 3600 एवं पे लेवल-10 से कम की अन्य परीक्षाएँ कांस्टेबल परीक्षा
कांस्टेबल परीक्षा इंजीनियरिंग/ मेडिकल प्रवेश परीक्षा
CLAT परीक्षा CLAT परीक्षा

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की पात्रता

  • अभ्यर्थी राजस्‍थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ विशेष पिछडा वर्ग के अभ्‍यर्थी के माता-पिता/अभिभावकों की वार्षिक आय 2.00 लाख रुपये से अधिक न हो।
  • अभ्यर्थी अन्‍य पिछडा वर्ग एवं सामान्‍य वर्ग के बी.पी.एल. (राज्‍य बी.पी.एल. सहित) परिवार का सदस्‍य हो।
  • अभ्‍यर्थी ने प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण उत्‍तीर्ण कर लिया हो।
  • राजस्‍थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्‍य एवं अधीनस्‍थ सेवा (संयुक्‍त प्रतियोगी) परीक्षा के लिए अभ्यर्थी पूर्व से राजकीय सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
  • राज्‍य के राजकीय इन्‍जीनियरिंग/मेडीकल कॉलेजों में प्रवेश हेतु कक्षा 10+2 में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

अनुप्रति योजना (Anuprati Scheme) के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदक इस योजना के तहत 6 अप्रैल से 20 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
  • आवेदक SSO पोर्टल या ई- मित्र कियोस्क के माध्यम से आवेदन कर सकता है।

आवेदन के समय अभ्यर्थी को निम्नलिखित दस्तावेज उपलोड करने हैं – 

  1. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण।
  2. जाति प्रमाण पत्र।
  3. स्वघोषित आय घोषणा पत्र प्रति, अभ्यर्थी की जनाधार व आधार कार्ड प्रति।
  4. अभ्यर्थी के स्वयं के बैंक व ब्रांच का नाम, खाता नंबर, बैंक का आईएफएससी कोड।
  5. कक्षा 10 व 12वीं की अंकतालिका के साथ योजनान्तर्गत परीक्षावार दस्तावेज आदि।

अनुप्रति योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि

अनुप्रति योजना के अंतर्गत विभिन्‍न स्‍तर पर दी जाने वाली प्रोत्‍साहन राशि का विवरण निम्‍नानुसार है :-

विवरण अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा हेतु देय प्रोत्‍साहन राशि का विवरण राजस्‍थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा हेतु देय प्रोत्‍साहन राशि का विवरण
प्रारम्भिक परीक्षा में उत्‍तीर्ण होने पर 65,000 रूपये 25,000 रूपये
मुख्‍य परीक्षा में उत्‍तीर्ण होने पर 30,000 रूपये 20,000 रूपये
साक्षात्‍कार में उत्‍तीर्ण (अंतिम रूप से चयन) होने पर 5,000 रूपये 5,000 रूपये
योग – 1,00,000 रूपये 50,000 रूपये
  • प्रोफेशनल/तकनीकी पाठ्यक्रमों में राष्‍ट्रीय स्‍तर के शिक्षण संस्‍थानों जैसे IIT, IIM, AIIMS, NIT, NLU आदि प्रवेश परीक्षा में सफल होने तथा संस्‍थान में प्रवेश लेने के बाद अभ्‍यर्थी को देय प्रोजेक्ट राशि रुपये 40,000 से 50,000 होगी।
  • राजस्‍थान सरकार द्वारा आयोजित RPMT/RPET में सफल होने तथा राजकीय मेडिकल/इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के बाद अभ्‍यर्थी को देय प्रोत्‍साहन राशि 10,000 रुपये हैं

नोट: अनुप्रति योजना से संबधित अधिक जानकारी के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

FAQs

Q. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना द्वारा उत्कर्ष क्लासेस से तैयारी कैसे करें?

Ans. अनुप्रति योजना का फॉर्म भरते समय कोचिंग संस्थान में उत्कर्ष क्लासेस का चयन करके आप उत्कर्ष क्लासेस से प्रतियोगी/प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकतें हैं।

Q. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

Ans. अनुप्रति योजना के लिए आप 06 अप्रैल से 20 अप्रैल 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

Q. अनुप्रति योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

Ans. आप SSO पोर्टल या ई- मित्र कियोस्क के माध्यम से मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Q. मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में किस राज्य के छात्र आवेदन कर सकते हैं?

Ans. सिर्फ राजस्थान राज्य के छात्र, जो योजना की पात्रता को पूरा करते हों। अनुप्रति कोचिंग योजना की पात्रता की जानकारी उक्त लेख में दी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top