Alia Jealous as Ranbir Shake Hands with Girl: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे और फिर साल 2022 के शुरुआत में, 14 अप्रैल को दोनों ने अपने घर की बैल्कनी में ही सात फेरे (Alia Bhatt Ranbir Kapoor Weding) ले लिए. बता दें कि शादी के दो महीने बाद ही एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस (Alia Bhatt Pregnancy Announcement) कर दी थी. 6 नवंबर, 2022 को आलिया ने बेटी राहा कपूर को जन्म (Alia Bhatt Delivery) दिया. प्रेग्नेंसी के बाद आलिया बहुत जल्द फिट तो हो गई हैं लेकिन एक और बात को फैंस नोटिस कर रहे हैं. प्रेग्नेंसी के बाद एक्ट्रेस रणबीर को लेकर काफी इनसिक्योर हो गई हैं! हाल ही में एक ऐसा वाकया हुआ जिससे फैंस को यह महसूस हो रहा है…

Ranbir को लेकर इनसिक्योर हैं Alia?
बता दें कि हाल ही में रणबीर और आलिया को रणबीर की फुटबॉल टीम के एक मैच के लिए एक साथ स्पॉट किया गया था. प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के बाद ऐसा पहली बार था कि रणबीर और आलिया को किसी इवेंट के लिए साथ देखा गया है. मैच की कुछ फोटोज और वीडियोज सामने आ रही हैं जिनमें यह कपल स्टैंड्स में बैठा है जब रणबीर एक दूसरी लड़की से हाथ मिलाते हैं. इस समय पर आलिया का रिएक्शन ऐसा है जैसे वो रणबीर को लेकर इनसिक्योर हो रही हैं.
रणबीर ने लड़की से मिलाया हाथ, ऐसा था उनकी पत्नी का रिएक्शन
रणबीर ने जब उस लड़की से हाथ मिलाया और उससे स्माइल करके बात की तो शायद आलिया को यह बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. रणबीर ने जइस लड़की से बात की वो आलिया के बगल में बैठी थी और जब रणबीर उससे बात कर रहे थे तो आलिया के चेहरे के एक्सप्रेशन नेटिजन्स को इनसिक्योरिटी और जेलसी वाले लग रहे थे.
बता दें कि हाल ही में रणबीर और आलिया ने अपनी बेटी राहा की तस्वीरें मीडिया को दिखाई है और साथ में उनसे रिक्वेस्ट की है कि जब तक राहा दो साल की नहीं हो जाती हैं, मीडिया उनकी फोटोज न खींचे.