
Paper Was Canceled On May 14, ATS And SOG Will Monitor To Stop Copying
राजस्थान में 4588 पदों के लिए 14 मई को रद्द हुई कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा अब 22 जून को आयोजित करवाई जाएगी। जिसमें प्रदेशभर के डेढ़ लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। भर्ती परीक्षा के लिए 14 जून के बाद एडमिट कार्ड जारी किये जाएगे। वहीं भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए ATS और SOG की टीम भी निगरानी रखेगी। बता दें कि इससे पहले 14 जून को परीक्षा केंद्र से पेपर लीक होने के बाद भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद प्रदेशभर में 13 से 16 मई तक चारों दिन तक आयोजित हुई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग शुरू हो गई थी।

30 मिनट पहले ही बंद हो जाएगा प्रवेश
भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की महानिदेशक महानिरीक्षक संदीप सिंह चौहान ने बताया कि 22 जून को एक दिन तक दो पारियों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहली पारी की परीक्षा सुबह 9:00 बजे शुरू होगी। वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे शुरू होगी। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी 30 मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाया। तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की नकल संबंधी सामग्री पाए जाने पर अभ्यर्थी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रोडवेज बसों में फ्री में कर सकेंगे सफर
राजस्थान में होने जा रही कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी भी प्रदेशभर में बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे। इसके तहत अभ्यर्थी 21 जून से 23 जून तक रोडवेज बसों में फ्री में एडमिट कार्ड दिखा कर सफर कर सकेंगे। प्रदेशभर में यह सुविधा राजस्थान रोडवेज की बसों में उपलब्ध होगी। मई में आयोजित हुई भर्ती परीक्षा में भी अभ्यर्थियों के लिए फ्री में सफर की व्यवस्था की गई थी। लेकिन उस वक्त बसों की किल्लत से छात्रों के साथ आम यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी थी।
वैकेंसी डिटेल्स
- कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी) नॉन टीएसपी- 3536
- कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी) टीएसपी- 625
- कॉन्स्टेबल ड्राइवर नॉन टीएसपी- 68
- कॉन्स्टेबल ड्राइवर टीएसपी- 32
- कॉन्स्टेबल टेलीकम्युनिकेशन नॉन टीएसपी-154
- कॉन्स्टेबल बैंड टीएसपी-23