News खबर जोधपुर से

हाथ थामा ही था कि मौत आ गई:शादी करके ससुराल पहुंची दुल्हन, 10 घंटे बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से निकला दम, खुशियां बदली मामत में




हाथ थामा ही था कि मौत आ गई:शादी करके ससुराल पहुंची दुल्हन, 10 घंटे बाद अचानक तबीयत बिगड़ने से निकला दम, खुशियां बदली मामत में

ग्राम पंचायत कुई जोधा में तेना से आई एक बारात शादी करने के बाद वापस घर गई एवं कुछ ही घंटों में अचानक दुल्हन की तबीयत खराब हो गई। जिसे बालेसर के एक निजी अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं शादी वाले दोनों परिवारों में खुशियां मातम में बदल गई।

तेना गांव निवासी सुभाष मेघवाल पुत्र राजुराम मेघवाल की बारात मंगलवार को रात में कुई जोधा गांव निवासी छगनाराम के घर आई थी। रेखा ने मंगलवार को रात सुभाष के साथ फेरे लिए। रीति रिवाज से शादी के बाद बाद बुधवार को अल सुबह चार बजे बारात दुल्हन को लेकर तेना गांव पहुंची। बारात का स्वागत करने के लिए परिवार के लोग आए।

स्वागत करने के बाद बुधवार को सुभाष एवं रेखा ने अपने आराध्य देवों के मंदिर में धोक लगाने पहुंचे जहां पर पूजा अर्चना के बाद वापस घर आए। अचानक रेखा की तबीयत दोपहर के समय खराब हो गई। बेहोश हो गई। परिवार के लोग रेखा को बालेसर के एक निजी अस्पताल लेकर आये जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

रेखा की मौत की खबर सुनकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा । दोनों परिवारों में खुशियां मातम में बदल गई। वहीं दुल्हन का शव उसके ससुराल ले जाया गया। जहां पर अंतिम संस्कार कर दिया गया ।




Leave a Comment