जोधपुर के पहला पुलिया स्थित एक शराब की दुकान में अंडरग्राउंड में एक सेल्समैन ने सुसाइड कर लिया। दस दिन पहले ही वह कमाने के लिए जोधपुर आया था। शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था। सुबह जब अन्य कर्मचारी ने उसे पंखे से फंदा लगाकर झूलते देखा तो दुकान मालिक व पुलिस को सूचना दी। आस-पास पता चला तो लोग वहां एकत्र हो गए। पुलिस ने बॉडी को मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजन मौके पर पहुंचे है। मामला अब दर्ज किया जाएगा।
माणकलाव निवासी 22 वर्षीय माधोराम ने पहला पुलिया स्थित एक शराब की दुकान के अंडरग्राउंड में फांसी लगा ली। हालांकि फांसी लगाने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर जांच कर रही है। देवनगर थाना से आई ओ आनिल ने बताया कि दस दिन पहले ही माणकलाव से माधोराम काम के लिए जोधपुर आया था। उन्होंने बताया कि माधोराम के पिता का बहुत पहले देहांत हो चुका। उसका बड़ा भाई जोधपुर पहुंचा है। उससे जानकारी जुटा रहे है।