REET Exam Latest Update
रीट को लेकर CM गहलोत का बड़ा फैसला
रीट परीक्षा लेवल 2 रद्द करने का फैसला, अब 62 हजार पदों पर भर्ती होगी, अब 2 स्तर पर होगी परीक्षा, मई में होने वाली परीक्षा एक महीने लेट हो सकती, अब 20 हजार की जगह 30 हजार पदों पर भर्ती होगी, विधानसभा में कड़ा कानून लेकर आएंगे|

रीट को लेकर CM गहलोत का बड़ा फैसला
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा रीट लेवल 2 की परीक्षा रद्द कर दी गई है. ध्यान रहे केवल रीट लेवल-2 की परीक्षा रद्द की गई है, रीट लेवल-1 की नहीं की गई है. इससे पहले रीट के 20000 पदों पर भर्ती की घोषणा हो रखी है। यानी अब रीट की भर्ती कुल 62000 पदों के लिए की जाएगी।
REET Exam Level 2 New Pattern
रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन नए सिरे से किया जाएगा। जिनमें कुल 2 परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। रीट भर्ती 2021 लेवल 2 को कैंसिल किया जाने के बाद आने वाली नई भर्ती में पेपर लीक तथा चीटिंग से बचने के लिए नई परीक्षा पैटर्न की घोषणा की जाएगी। रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन नए सिरे से किया जाएगा। जिनमें कुल 2 परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। रीट भर्ती 2021 लेवल 2 को कैंसिल किया जाने के बाद आने वाली नई भर्ती में पेपर लीक तथा चीटिंग से बचने के लिए नई परीक्षा पैटर्न की घोषणा की जाएगी।
REET Exam Cancelled
रीट भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर 7 जनवरी 2023 की संध्या 4:00 बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रेस वार्ता की गई। अशोक गहलोत द्वारा रीट 2021 लेवल दित्य को निरस्त कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जल्द ही रीट के कुल 62000 पदों पर भर्ती का आयोजन किया जाना प्रस्तावित किया है। रीट भर्ती परीक्षा 2021 को निरस्त किए जाने से उन अभ्यर्थियों के साथ धोखा हुआ है जिन अभ्यर्थियों ने मेहनत से इस भर्ती प्रक्रिया में अच्छे नंबर प्राप्त किए थे।
रीट परीक्षा को लेकर के सीएम अशोक गहलोत का बड़ा फैसला परीक्षा कैंसिल करने का फैसला|
राजस्थान में रीट भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से धोखा हुआ है, यह धोखा उन व्यक्तियों द्वारा दिया गया है, जो रीट पेपर लीक प्रकरण में शामिल थे। रीट भर्ती परीक्षा 24 सितंबर को हुई जिसके 1 दिन पहले ही पेपर बाड़मेर के गिरोह के पास पहुंच गया था। मेहनत के साथ तैयारी करने वाले अभ्यर्थी रीट भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग जोरों शोरों से उठा रहे हैं। राजस्थान हाई कोर्ट में रिट भर्ती परीक्षा से संबंधित 3 याचिकाएं दर्ज कराई गई है
इस आर्टिकल में रीट भर्ती परीक्षा को रद्द करने के सभी सम्भावित कारण बताए गए हैं। आइए जानते है आखिर क्यों रीट भर्ती परीक्षा रद्द हो सकती है। रीट पेपर लीक से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे- REET Paper Leak News Today, REET Exam Cancel News, REET Paper Leak News 2023 REET Exam Paper Leak News in Hindi, REET Paper Leak Mastermind, REET Exam Cancel Latest News, REET Exam Cancel or Not इस आर्टिकल में दी गई है।
REET Exam Cancel Latest News Today जालौर सिरोही बाड़मेर में कैंसिल हो सकता है रीट का पेपर: रीट परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर 2021 को किया गया था. रीट परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की तरफ से किया गया था. इसमें लगभग 26 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. राजस्थान में रीट परीक्षा का आयोजन काफी लंबे समय बाद 31000 पदों के लिए किया जा रहा है. इसमें लेवल प्रथम और लेवल दितीय दो पेपर आयोजित हुए थे.
परीक्षा के आयोजन के समय का भी ध्यान रखा गया था और सुरक्षा बल की मदद से परीक्षा करवाई गई थी. यहां तक कि परीक्षा में इंटरनेट भी बंद रखा गया था. परीक्षा के दो दिन पहले ही 24 सितंबर 2023 को राजकीय विभाग शिक्षा संकुल जयपुर से प्रश्नपत्र आउट होने सहित अन्य अनियमितताओं के प्रकरण दर्ज हुए हैं. रीट लेवल 2 अब तक हुई जांच के बाद कई खुलासे हुए हैं.
लेकिन रीट लेवल फर्स्ट की जांच की मांग भी लगातार बेरोजगारों द्वारा उठाई जा रही है. फिलहाल रीट लेवल 2 की जांच चल रही है. रीट पेपर लीक की जांच राजस्थान की एसओजी द्वारा की जा रही है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के अध्यक्ष डीपी जारोली को बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त कई अधिकारियों पर कार्यवाही हो रही है। इसमें बड़ा सवाल यह है, कि रीट परीक्षा रद्द होगी या नहीं, इस बारे में आज हम बात करेंगे।