News 2024

राजस्थान में बिजली किल्लत, 11.15 रुपए प्रति यूनिट तक रेट:अप्रैल-मई में महंगी बिजली खरीदने की तैयारी, बिजली उपभोक्ताओं से हो सकती है वसूली

राजस्थान में बिजली संकट के बीच शॉर्ट टर्म टेंडर के जरिए महंगी रेटों पर बिजली की खरीद की जा रही है। आने वाले दिनों में बिजली बिलों में फ्यूल सरचार्ज के नाम पर लोगों को बढ़े हुए बिजली बिलों को चुकाना पड़ सकता है।

दरअसल, राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के चीफ इंजीनियर की ओर से शॉर्ट टर्म टेंडरिंग करवाकर बिजली खरीद के करार करवाए गए हैं। इसमें अप्रैल-मई 2023 की बिजली 11.15 रुपए प्रति यूनिट तक की रेट पर खरीदने को मंजूरी दी गई है। जबकि इससे पहले फरवरी 2023 में 150 मेगावाट बिजली 5.34 रुपए से 6.75 रुपए प्रति यूनिट की रेट पर ही खरीदी गई थी।

1 मार्च से 31 अगस्त तक हर महीने के हिसाब से अलग-अलग टेंडर खोलकर बिजली खरीद मंजूर की गई है। इस बीच अप्रैल और मई महीने में बिजली की खासी किल्लत को देखते हुए 800-800 मेगावाट बिजली की मांग की गई। मौजूदा गर्मी के दौर में ज्यादा रेट होने के कारण राजस्थान ऊर्जा विकास निगम ने 11 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 तक के लिए 100 मेगावाट बिजली 11 रुपए 15 पैसे प्रति यूनिट की रेट पर खरीदने का करार किया है।

1 मई से 31 मई 2023 के लिए 200 मेगावाट बिजली 10 रुपए प्रति यूनिट खरीदने का करार किया है। साथ ही मई में ही 100 मेगावट बिजली 11 रुपए प्रति यूनिट की रेट पर और खरीदने का करार किया है। तीनों बिजली डिस्कॉम्स- जयपुर, जोधपुर और अजमेर विद्युत वितरण निगम के लिए राजस्थान ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड ने यह बिडिंग करवाई है। सूत्र बताते हैं कि मौजूदा बिजली की बढ़ी हुई डिमांड को देखते हुए और भी बिजली खरीद टेंडर जल्द ही मंजूर किए जा सकते हैं। उनकी प्रति यूनिट रेट भी ज्यादा हो सकती है।

मार्च से अगस्त 2023 लगातार शॉर्ट टर्म टेंडर के जरिए बिजली खरीद

राजस्थान ऊर्जा विकास निगम ने लगातार मार्च से अगस्त 2023 तक बिजली खरीद के लिए अलग-अलग शॉर्ट टर्म टेंडर भी करवाए हैं। इनमें 1 मार्च से 31 मार्च तक 540 मेगावाट बिजली 6.23 रुपए यूनिट से 9.49 रुपए प्रति यूनिट की रेट पर खरीदी गई है।

1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक 490 मेगावाट बिजली 6.23 रुपए यूनिट से 9.49 रुपए प्रति यूनिट की रेट पर खरीदने की मंजूरी दी गई है। 1 मई से 31 मई तक 490 मेगावाट बिजली 6.23 रुपए यूनिट से 9.49 रुपए प्रतियूनिट की रेट पर खरीदने, 1 जून से 30 जून तक 490 मेगावाट बिजली 6.23 रुपए यूनिट से 9.49 रुपए प्रति यूनिट की रेट पर खरीदने के लिए प्राइस मंजूर की है।

Leave a Comment