युवती का बैग लूटा:मां के साथ बाजार से घर लौटते समय बाइक सवार दो लुटेरे छीन ले गए बैग

जोधपुर शहर में सोमवार शाम एक युवती का बैग लूट दो युवक भाग निकले। पीडब्लूडी ऑफिस के निकट अपनी मां के साथ स्कूटी पर बाजार से घर लौट रही युवती के पास आए बाइक सवार दो युवक हाथ में थामा बैग छीन कर ले गए। पुलिस अब लुटेरों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी कृष्णा पत्नी पूनमसिंह देवड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल शाम पर अपनी बेटी के साथ स्कूटी पर पीडब्लूडी चौराहे से होते हुए यूनिवर्सिटी ऑफिस की तरफ जा रही थी।
इस दौरान ब्लसर बाइक लेकर दो युवक उनके निकट आए और तेजी से साथ बेटी के हाथ में थामे बैग को छीन लिया। इसके साथ ही वे तेजी से भाग निकले। मां-बेटी ने अपनी स्कूटी रोकने के साथ मदद की गुहार लगाई।
कुछ लोग वहां आए, लेकिन तब तक दोनों लुटेरे युवक ओझल हो चुके छे। उन्होंने बताया कि बैग में करीब सात हजार रुपए, मोबाइल व कुछ दस्तावेज थे।
पुलिस अब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि लुटेरों के बारे में कुछ जानकारी मिल सके।