युवक ने फंदा लगा दी जान:गोदाम से बदबू आने के बाद पता चल पाया कि चौकीदारी ने की है आत्महत्या

युवक ने फंदा लगा दी जान:गोदाम से बदबू आने के बाद पता चल पाया कि चौकीदारी ने की है आत्महत्या

जोधपुर शहर के रेलवे स्टेडियम के समीप स्थित रेलवे कॉलोनी में एक युवक ने फंदा लगा अपनी जान दे दी। यहां बने गोदाम की चौकीदारी करने के लिए रखे गए इस मजदूर की मौत की जानकारी बदबू आने के बाद पड़ोसी को लगी। उसकी सूचना पर गोदाम मालिक मौके पर पहुंचा तो यह चौकीदार फंदे पर लटका मिला।

पुलिस के अनुसार ठेकेदारी का काम करने वाले 56 वर्षीय नवीन जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रेलवे कॉलोनी में उसने अपना सामान रखने के लिए एक गोदाम बना रखा है। इस गोदाम की चौकीदारी के लिए उसने सुरेश नाम के एक युवक को लगा रखा था।

छुट्‌टी लेकर गांव जाने के दौरान सुरेश ने खुद ही एक अन्य युवक लक्ष्मण को खुद के स्थान पर चौकीदारी की जिम्मेदारी सौंप दी। दो-तीन दिन से उसका गोदाम की तरफ जाना नहीं हो पाया।

गोदाम के निकट रहने वाले राजू नाम के एक शख्स ने फोन कर बताया कि उसके गोदाम से बदबू आ रही है। इस पर उसने जाकर गोदाम की तलाशी ली तो चौकीदार के रहने के लिए बने कमरे में सुरेश के स्थान पर चौकीदारी करने के लिए रखे युवक का शव फंदे से लटक रहा था। उसने संभवतया दो से तीन दिन पहले फंदा लगा अपनी जान दे दी।

नवीन को मृतक के बारे में पर्याप्त जानकारी भी नहीं है। अब सुरेश को गांव से बुलाया गया है। पुलिस ने शव को नीचे उतरवा मोर्चरी में रखवाया है।

आईपीएल में आज की टीम यह हो सकती है आपकी Dream गाइड- Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top