News

बाल विवाह रोका:22 वर्ष के युवक की 17 साल की नाबालिग से होनी थी शादी, शिकायत पर प्रशासन ने रुकवाई

जोधपुर के डांगियावास के डोलिया नगर में 2 मई सोमवार को होने जा रही एक नाबालिग की शादी की सूचना पर प्रशासन अलर्ट हुआ और मौके पर पहुंच कर शादी रुकवाई। लड़की के पिता को बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया।

22 वर्षीय युवक का विवाह 17 वर्ष 6 माह की लड़की से शादी होने वाली थी। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को किसी ने शिकायत की। इस पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को जानकारी दी गई। जिला कलेक्टर ने एडीएम सीटी रामचंद्र को सूचना दी इस पर वीडीओ, पंचायत सहायक व पटवारी को सूचना दी गई वह मौके पर पहुंचे और शादी रुकवाई गई।

डोलिया नगर निवासी कोजाराम अपने चार बच्चे जिसमें तीन लड़कियां व एक लड़के का विवाह रविवार को होना था। काेजाराम की पुत्री सरिता जिसकी आयु 17 वर्ष 6 माह थी का विवाह होना था। शाम 6 बजे प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंची और विवाह रुकवाया।

Leave a Comment