बालेसर बिराई गांव में नवविवाहिता मौत मामला:पुलिस ने किया सास एवं जेठानी गिरफ्तार, पति पहले ही हो चुका गिरफ्तार, 11 मार्च फंदे पर लटकी मिली थी महिला की बॉडी

बालेसर बिराई गांव में नवविवाहिता मौत मामला:पुलिस ने किया सास एवं जेठानी गिरफ्तार, पति पहले ही हो चुका गिरफ्तार, 11 मार्च फंदे पर लटकी मिली थी महिला की बॉडी

Jodhpur
Jodhpur

बालेसर के बिराई गांव में गत 11 मार्च को दस माह पूर्व शादी करके आयी नवनिवाहिता की हत्या के आरोप में पुलिस ने मामलें में आरोपी सास एवं जेठानी को गिरफ्तार किया हैं। वही इस मामलें में आरोपी पति पहले ही गिरफ्तार हो चुका हैं।

बालेसर पुलिस उपअधीक्षक राजुराम चौधरी ने बताया कि गत 11 मार्च को बिराई गांव में दस महीने पहले शादी करके आयी नवविवाहिता गोगा कवंर पत्नी शैतान सिंह की डेड बॉडी फांसी के फंदे पर लटकी मिली थी।

इस मामलें में मृतका के पिता जय सिंह दान ने मृतका के पति शैतान सिंह, सास संतोष कंवर, जेठानी भमुकंवर, ससुर गंगादान, जेठ आवडदान पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुऐ बालेसर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने इस मामलें में आरोपी सास संतोष कवंर पत्नी गंगादान एवं जेठानी भमु कवंर को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। वही पुलिस इस मामलें में आरोपी पति को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं।

डेड साल पहले पूर्व पत्नी की हुई थी मौत

गौरतलब रहे कि मृतका के पति शैतानसिंह की शादी मृतका की सगी बड़ी बहिन के साथ हुई थी। मगर लगभग डेढ साल पहले उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। उसके बाद उसकी छोटी बहन गोगा कवंर से उसकी दूसरी शादी करवायी थी। गत 11 मार्च को दोपहर में उसने भी फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी, जिसके आरोप में उसको गिरफ्तार किया गया हैं।

सरकारी भर्ती की अपडेट यहां देखें-click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top