इंदिरा गांधी नहर में साठ दिन का क्लोजर अब अगले कुछ दिन में समाप्त होने को है। वहीं जोधपुर शहर की जलापूर्ति को बनाए रखने में जलदाय विभाग को पसीना आ रहा है। शहर के प्रमुख जलस्रोत कायलाना, तखतसागर व सुरपुरा बांध में सीमित पानी बचा है और अगले दस दिन तक इसी से काम चलाना है। ऐसे में जलदाय विभाग ने पानी बचाने के लिए 21 मई को शहर में जलापूर्ति नहीं करने का फैसला किया है।

There Will Be No Water Supply In Jodhpur City On 21st, Now Water Will Not Come One Day In A Week
जोधपुर शहर में 20 मई की रात 8 बजे से 21 मई की रात 8 बजे तक कायलाना पम्प हाउस एवं सुरपुरा फिल्टर हाउस तथा 20 की रात्रि 12 बजे से 21 की रात्रि 12 बजे तक चौपासनी फिल्टर हाउस तथा 21 मई को प्रातः 8 बजे से 22 मई को प्रातः 8 बजे तक झालामण्ड एवं तखत सागर फिल्टर हाउस से सभी क्षेत्रो में जलापूर्ति बन्द रहेगी। अतः जोधपुर शहर के कायलाना, चौपासनी व सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबन्धित सभी क्षेत्रों में 21 मई को होने वाली जलापूर्ति 22 को तथा 22 मई को होने वाली जल सप्लाई 23 मई को की जावेगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर वृत के अधीक्षण अभियंता जगदीश चन्द्र व्यास ने बताया कि इस अवधि में शहर में स्थित मुख्य चिकित्सालयों एवं क्वारंटाइन केन्द्रों में उनकी आवश्यकता के अनुरूप जलापूर्ति की जायेगी। झालामण्ड एव तखत सागर फिल्टर हाउस से जुडे क्षेत्र सरस्वती नगर एवं कुडी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों एवं पाल बाईपास, शिल्पग्राम के आस पास क्षेत्रो में 21 मई को सुबह 10 बजे तक की जाने वाली जलापूर्ति सामान्य रुप से होगी तथा इन क्षेत्रों में 22 को की जाने वाली जलापूर्ति 23 को एवं 23 मई को की जाने वाली जलापूर्ति 24 मई को होगी।
जोधपुर शहर में पहले पंद्रह दिन में एक बार एक दिन के लिए जलापूर्ति को रोक जलदाय विभाग पानी बचाने का प्रयास कर रहा था। इसके बाद दस दिन में एक बार जलापूर्ति को रोका गया। अब एक सप्ताह के अंतराल से जलापूर्ति को रोका जा रहा है। ताकि शहर के प्रमुख जलाशयों में कुछ पानी को बचाया जा सके। शहर में आज से राजीव गांधी लिफ्ट नहर से जलापूर्ति बंद हो जाएगी। सके बाद शहर की पूरी जलापूर्ति कायलाना, तखतसागर व सुरुपुरा बांध पर ही निर्भर रहेगी।