News खबर जोधपुर से

पति-पत्नी के बीच पैसों को लेकर हुई तकरार:नाराज पत्नी ने पी लिया कीटनाशक, इलाज के दौरान हुई मौत

पति-पत्नी के बीच पैसों को लेकर हुई तकरार:नाराज पत्नी ने पी लिया कीटनाशक, इलाज के दौरान हुई मौत

जोधपुर शहर के माता का थान क्षेत्र में एक महिला ने कीटनाशक पदार्थ पीकर अपनी जान दे दी। एक फार्म पर कार्य करने वाले पति-पत्नी के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर जोरदार तकरार हो गई। इसके बाद पत्नी ने कीटनाशक पी लिया।

पुलिस के अनुसार जालोर जिले के भाद्राजून क्षेत्र निवासी रमेश मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि वह और उसकी 32 वर्षीय पत्नी पिंकी माता का थान क्षेत्र में स्थित श्रीरामनगर के पीछे भीमसिंह गहलोत के कृषि फार्म पर कार्य करते है। दो दिन पूर्व उसके व पिंकी के बीच पैसों को लेकर बहस हो गई थी। इसके बाद पिंकी काफी नाराज हो गई। देर रात पिंकी ने वहां रखा कीटनाशक पी लिया। कीटनाशक पीने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। वह उसे अस्पताल लेकर गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

Leave a Comment