देश में संभवत: पहला मामला:मां ने समझाया गुड टच, बेड टच, मासूम बोली- डांस टीचर ने गलत काम किया था… 4 साल बाद केस दर्ज

Jodhpur News
जोधपुर के माता का थान थाने में 5 साल की मासूम से दुष्कर्म का अनोखा मामला दर्ज हुआ है। परिजनों ने बच्ची के डांस टीचर के खिलाफ केस दर्ज बताया कि दुष्कर्म 4 साल पहले 26 फरवरी 2018 काे हुआ था, लेकिन बच्ची ने यह बात अब खुलकर बताई है। जब उससे दुष्कर्म हुआ, तब उम्र पांच साल थी। अब वह 9 साल की हो गई है।
हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में बताया कि कुछ समय पहले मां बेटी को गुड टच, बेड टच के बारे में बता रही थी। तभी बच्ची ने बताया कि उसके डांस टीचर ने उससे गलत काम किया। बच्ची ने बताया कि 26 फरवरी 2018 में स्कूल का वार्षिक समारोह के दौरान बच्चियां डांस टीचर के साथ डांस प्रैक्टिस कर रहीं थी।
इस बीच एक दिन मासूम बाथरूम में गई थी। तब डांस टीचर भी पीछे से बाथरूम में आया और मासूम का मुंह दबाकर गलत काम किया। इसके बाद बच्ची को धमकाते हुए कहा कि उसके पास रिमोट है। जिससे पता लग जाएगा कि तूने किसी को कुछ बताया है। इसलिए डर के मारे वह किसी को कुछ नहीं बोल पाई। यह बात घरवालों से भी छुपाई।
पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी के सिर में दर्द रहता है। उसे कई बार डॉक्टर को भी दिखाया गया। लेकिन कुछ असर नहीं हुआ। कुछ दिन पहले बच्ची को जब गुड टच, बेड टच के बारे में बता रही थी। तब उसने डांस टीचर की हरकतों का खुलासा किया। डॉक्टर के पास बच्ची की सोनोग्राफी व अन्य जांचें हुई। इसकी रिपोर्ट में उससे दुष्कर्म का पता चला। इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस जांच कर रही है।
माता का थान थाने में दर्ज करवाया केस
पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में बताया कि काफी समय से बच्ची के सिर में दर्द लगातार बढ़ता जा रहा था. इसी बची महिला ने अपनी बेटी को गुड टच और बेड टच के बारे में समझा रही थी. बेटी ने जब अपनी साथ हुई घटना के बारे में बताया. उसके बाद महिला अपनी बेटी को लेकर एक चिकित्सक के पास गई. सोनोग्राफी और अन्य टेस्ट कराने पर पता लगा कि बच्ची से रेप हुआ है. पीड़िता की मां ने अब कोरियोग्राफर के बारे में माता का थान थाने में केस दर्ज करवाया है.
बैड टच – बच्चों को बताएं ऐसा टच जिससे आप असहज, उदास महसूस करें वह बैड टच है
- हिटिंग, किकिंग, शेकिंग, बाइटिंग, कस कर पकड़ना, किस करे वो टच जिसके होने पर अच्छा न लगे।
- कोई बिना पूछे आपको छूने की कोशिश करे, छूने के लिए जबरदस्ती करे।
- प्राइवेट पार्ट्स, लिप्स, छाती, पेट के नीचे के अंगों को डॉक्टर व मां के अलावा कोई नहीं छू सकता है।
- अनजान व्यक्ति को अपने प्राइवेट पार्ट्स न दिखाएं और न ही उन्हें छूने दें।
सरकारी नौकरी से संबंधित जानकारी यहां से प्राप्त करें-click Here