दहेज हत्या की आशंका:बैठवासिया में मां और बेटी के शव टांके में मिले, पीहर पक्ष ने दी हत्या की रिपोर्ट
जोधपुर जिले के पंडितजी की ढाणी क्षेत्र की बैठवासिया ग्राम पंचायत के करणीपुरा गांव में एक महिला इमरती पत्नी करणाराम सुथार व उसकी पुत्री पूजा के टांके में गिरने से दोनों की मौत हो गई। मृतका के पिता रेंवतराम सुथार निवासी पंडित जी की ढाणी ने ओसियां थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी पुत्री ईमरती के सास-ससुर व पति ने मेरी भानजी पूजा व पुत्री इमरती के साथ मारपीट कर हत्या करके आत्महत्या का रूप देने के लिए दोनों को शव टांके में डाल दिए।
पंडितजी की ढाणी निवासी ईमरती पुत्री रेंवतराम सुथार की शादी करणाराम पुत्र सोनाराम सुथार निवासी बैठवासिया के साथ छह वर्ष पहले हुई। इनके करीब तीन वर्ष की पुत्री पूजा है। कल इन दोनों के शव मकान में बने पानी के टांके में पड़े मिले। पति व ससुराल वालों ने टांके में से निकालकर ओसियां अस्पताल लेकर गए। जहां मृत घोषित कर दिया। मौतों को संदिग्ध मानते हुए पिता द्वारा बुधवार सुबह मामला दर्ज कराया। वहीं ओसियां अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए गठित मेडिकल बोर्ड में मेडिकल ज्यूरिस्ट /फॉरेंसिक एक्सपर्ट नहीं होने की वजह से दोनों शवों को जोधपुर मथुरादास अस्पताल में रैफर किया गया। यहां गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम होगा।