News

ट्रेन के साथ घिसटती चली गई महिला:जीआरपी जवान ने बचाई जान, हाथ पकड़कर खींचा, देखें VIDEO

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम एक महिला ट्रेन के नीचे आते-आते बच गई। जीआरपी जवान की सजगता के कारण वह मौत को हराने में कामयाब रही। महिला जोधपुर रेलवे स्टेशन पर जम्मूतवी ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान पैर फिसलने से नीचे गिर गई। फिर ट्रेन के साथ घिसटती हुई चली गई। मौके पर मौजूद जीआरपी के जवान ने तुरंत उसका हाथ पकड़कर बचाया। यह पूरा हादसा प्लेटफॉर्म पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।

घटना शनिवार शाम करीब 7.05 बजे की है। जोधपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी। जैसे ही ट्रेन चलने लगी, उसी समय प्लेटफार्म पर खड़ी एक महिला ने ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ लगा दी। ट्रेन में चढ़ने के लिए उसने कोच के दरवाजे पर लगा हैंडल पकड़ लिया। वह अंदर चढ़ पाती उससे पहले पांव फिसल गया। महिला ट्रेन के साथ घिसटते हुए धीरे-धीरे ट्रेन के नीचे की तरफ जाने लगी। इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर खड़े जीआरपी के जवान साजनराम ने तुरंत महिला का हाथ पकड़ा और ट्रेन से दूर खींच लिया।

महिला की जान बचते ही वहां खड़े लोगों ने राहत महसूस की। महिला ने खड़े होते ही सबसे पहले साजनराम को धन्यवाद कहा। वहीं महिला को गिरते देख किसी यात्री ने ट्रेन की चेन खींच दी। ऐसे में ट्रेन थोड़ा आगे जाकर रुक गई। इसके बाद महिला ट्रेन से रवाना हो गई।

VIDEO देखने के लिए फोटो पर क्लिक कीजिए…

Leave a Comment