झोलाछाप ने ली बच्चे की जान:गलत इंजेक्शन लगाने से हो गई मौत, शव को दुकान के बाहर रख प्रदर्शन

झोलाछाप ने ली बच्चे की जान:गलत इंजेक्शन लगाने से हो गई मौत, शव को दुकान के बाहर रख प्रदर्शन

जोधपुर जिले के सोइंतरा गांव में गलत इंजेक्शन के बाद बालक की मौत ह गई। अब परिजन झोलाछाप की दुकान के बाहर शव रख प्रदर्शन कर रहे है।
जोधपुर जिले के सोइंतरा गांव में गलत इंजेक्शन के बाद बालक की मौत ह गई। अब परिजन झोलाछाप की दुकान के बाहर शव रख प्रदर्शन कर रहे है।

जोधपुर जिले के सोइंतरा गांव में एक झोलाछाप से अपने बीमार बच्चे को इलाज कराना एक परिवार को भारी पड़ गया। झोलाछाप ने बच्चे को एक इंजेक्शन लगाया. इसके बाद बच्चे की तबीयत गड़बड़ा गई। इलाज के लिए जोधपुर लाया गया। जहां बच्चे ने दम तोड़ दिया। अब परिजन झोलाछाप की मेडिकल स्टोर के बाहर शव को रख प्रदर्शन कर रहे है। परिजन बीस लाख रुपए के मुआवजे की मांग कर रहे है। फिलहाल प्रशासन की तरफ से कोई मौके पर नहीं पहुंचा है।

सोइंतरा निवासी मेहरा राम के 12 वर्षीय गोरधन राम को बुखार आने पर झोलाछाप भंवरसिंह की ओर से संचालित आशापुरा मेडिकल स्टोर पर लेकर गए। भंवरसिंह ने बच्चे के एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगाते ही गोरधन की तबीयत पहले से ज्यादा बिगड़ गई। इस पर झोलाछाप ने हाथ खड़े कर दिए। आनन:फानन में परिजन गोरधन को लेकर जोधपुर रवाना हुए। यहां डॉक्टर इलाज शुरू करते तब तक गोरधन की सांसें थम गई। डॉक्टरों का कहना है कि गलत इंजेक्शन के कारण रिएक्शन हो गई और बच्चे की मौत हो गई।

जोधपुर से शव लेकर मेहराराम सोइंतरा पहुंचे और उनके परिचित व रिश्तेदार बड़ी संख्या में एकत्र हो आशापुरा मेडिकल स्टोर के बाहर शव रख प्रदर्शन करने बैठ गए। परिजनों की मांग है कि बीस लाख रुपए दिए जाए। दूसरी तरफ झोलाछाप बच्चे की तबीयत बिगड़ने के बाद से दुकान बंद कर गायब हो गया। फिलहाल मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो रखे है और दुकान के आगे बच्चे का शव रखा है। प्रशासनिक अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं पहुंचे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top