Solar AC: गर्मियों से बचने के लिए हर कोई AC की तरफ भागता है। ऐसे में बिजली के बिल से सामना भी करना पड़ता है। एक ही एसी में हजारों रूपए महीने का बिल आ जाता है। यदि बिजली बिल से छुटकारे के साथ एसी मिल रहा हो तो शायद ही कोई छोड़ना चाहेगा। सोलर AC में इन्वर्टर भी फिट होता है। यह AC नार्मल उजाले में भी इसे अच्छे से चार्ज करते रहता है। आइये जानते हैं इस AC की खासियत के बारे में
यदि आप भी गर्मियों में लाइट के बिल की चिंता छोड़ शिमला जैसे ठंडे माहौल का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको अपने घर में सोलर एयर कंडीशनर (Solar AC) लगवा लेना चाहिए। इसमें आपके इलेक्ट्रिसिटी का बिल्कुल भी खर्चा नहीं होगा और आप अपने घर में ठंड का भी आनंद उठा सकेंगे।
ऐसे काम करता है सोलर एयरकंडीशनर (Solar AC)
यह एक पूरा सिस्टम होता है जिसमें सोलर प्लेट्स को आपके घर में लगे हुए एयरकंडीशनर या एसी से जोड़ा जाता है। सोलर पैनल के जरिए सूर्य की ऊर्जा इलेक्ट्रिसिटी में कन्वर्ट होकर आपके AC को चलाती है, यदि आप इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं तो आप बैटरी में इस इलेक्ट्रिसिटी को स्टोर करके रख सकते हैं और जरूरत के समय प्रयोग कर सकते हैं। इस तरह सोलर पैनल इलेक्ट्रिसिटी पर आपकी निर्भरता को घटाता है और आपको बिजली के बिल की चिंता भी नहीं करनी होती है।
ये हैं Solar AC लगाने के फायदे
घर में Solar AC लगवाने के लिए कई फायदे हैं, सबसे पहला फायदा, आपका इलेक्ट्रिसिटी का बिल जीरो हो जाता है, दूसरा इलेक्ट्रिसिटी कट होने की स्थिति में भी आपके घर में एसी काम करता रहता है, तीसरा यदि आप इस लाइट को प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो आप इसे वापिस विद्युत विभाग को बेच कर पैसे भी कमा सकते हैं। इस तरह सोलर एयरकंडीशनर लगवा कर आप कई फायदे उठा सकते हैं।
क्या है Solar AC की कीमत
जहां तक कीमत की बात है सोलर एयरकंडीशनर अन्य पारंपरिक एयरकंडीशनर्स की तुलना में थोड़ा महंगा होता है। इसकी कीमत एसी की कैपेसिटी, ब्रॉन्ड, रेटिंग पर निर्भर करती है। इसके साथ ही इसमें एयरकंडीशनर के साथ सोलर पैनल, इन्वर्टर, और अन्य जरूरी उपकरणों की कीमत भी जुड़ी हुई होती है। यदि आप पूरा सोलर प्लांट ही लगवाना चाहते हैं तो इसमें भी आपका ही फायदा है, इसके लिए आपको सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी और आप एसी के साथ-साथ घर के अन्य विद्युत उपकरण भी चला सकेंगे।
कहां से खरीद सकते हैं आप Solar AC
आप सोलर एसी को अपने निकटवर्ती मार्केट से खरीद सकते हैं या फिर ऑनलाइन खरीदना चाहें तो Amazon, Flipkart और India Mart जैसी शॉपिंग साइट्स से खरीदा जा सकता है।