Latest Update News

आटे से भरा कट्‌टा चोरी:स्कूटी पर आए दो युवक चक्की के बाहर से ले गए कट्‌टा, दो माह पूर्व भी हुई थी चोरी

Jodhpur News

Jodhpur News

जोधपुर शहर के राम मोहल्ला स्थित एक चक्की से एक बार फिर आटे से भरा एक कट्‌टा चोरी हो गया। स्कूटी पर आए दो युवक बड़े आराम से दुकान के बाहर रखा आटे से भरा कट्‌टा उठा कर चलते बने। इस चक्की से दो माह पूर्व भी एक ऑटो ड्राइवर आटे से भरा एक कट्‌टा लेकर चला गया था।

  •  Jodhpur News Two Youths Who Came On Scooty Took The Katta From Outside The Mill, Two Months Ago There Was Theft

चक्की मालिक ने पहले के समान इस बार भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया। उसका कहना है कि कोई भी व्यक्ति बहुत मजबूर होने पर ही आटे की चोरी करता है।

कबीर नगर निवासी इमरान खान राम मोहल्ला में गेहूं व अन्य खाद्य सामग्री पीसने की चक्की चलाता है। दो दिन पूर्व उसकी चक्की के बाहर से आटे से भरा एक कट्‌टा गायब हो गया। पड़ोस की दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि हेलमेट पहन एक स्कूटी पर आए दो युवकों ने यह कारस्तानी की है।

फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि स्कूटी पर बैठा एक युवक नीचे उतरा और उसने तेजी के साथ बाहर रखा आटे से भरा एक कट्‌टा उठाया और स्कूटी पर बैठ चलता बना। गत पांच अप्रेल को भी इमरान की दुकान पर ऐसा ही घटनाक्रम हुआ था। इमरान का कहना है कि वह बरसों से यहां चक्की संचालित कर रहा है। उसकी दुकान के बाहर आटे व गेहूं से भरे कट्‌टे हमेशा पड़े रहते है। बरसों में कभी चोरी नहीं हुई। लेकिन दो माह में दूसरी बार कोई उसके यहां से कट्‌टा उठा कर ले गया। आटा ले जाने वालेकी कोई मजबूरी रही होगी।

खबरें और भी हैं…-Click Here 

शादी के 20 दिन बाद पति-पत्नी की मौत:सामने से आ रही बोलेरो ने मारी टक्कर, दोनों 20 फीट उछलकर गिरे

Leave a Comment